रिपोर्ट आकाश मिश्र बहुआयामी समाचार

UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784

आपको बताते चलें कि थाना क्षेत्र के रानीगंज निवासी पीड़िता, बीमा कंपनी के एजेंट द्वारा ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई थी।
पीड़िता 10 वर्षों से अपने दो मासूम बच्चों की परवरिश का बोझ लिए दर-दर भटकने को मजबूर थी ।
बीमा कंपनी के नाम पर जमा की गई पूंजी की एजेंट द्वारा वापसी नहीं की जा रही थी।
गुड मॉर्निंग अभियान के तहत मुलाकात के दौरान प्रभारी निरीक्षक हैदराबाद शिवाजी दुबे को पीड़िता ने अपना दर्द सुनाया।
प्रभारी निरीक्षक थाना हैदराबाद शिवाजी दुबे की कुशल कार्यशैली व सूझबूझ के चलते पीड़िता की समस्या का समाधान हुआ।
प्रभारी निरीक्षक ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर आपसी सहमति से पीड़िता को तत्काल 10000 रूपये दिलवाए,शेष पैसा शीघ्र देने का बीमा एजेंट ने आश्वासन दिया।
एसपी गणेश प्रसाद साहा के गुड मॉर्निंग अभियान व प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे की कार्यशैली की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *