रिपोर्ट आकाश मिश्र बहुआयामी समाचार


UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784
मोहम्मदी। ब्राह्मण महा संस्था के लोगों द्वारा आज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा और कन्हैया की कार्यप्रणाली के विरुद्ध नगर पालिका परिषद गेट पर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के खिलाफ तमाम आरोप लगाए उन्होंने कहा कि आई से अधिक संपत्ति अर्जित की गई इस संबंध में वह प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराएंगे और उनके द्वारा सिटी सब्जी मंडी रोडवेज एवं मेला मैदान पर अतिक्रमांक जानबूझकर कराया गया विनोद तिवारी ने अभी बताया कि मैं अपना कार्यालय हटा लूंगा लेकिन वहां पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं है नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ने आज से अधिक संपत्ति अर्जित की है ना तो उनके यहां कोई नौकरी करता है और ना ही कोई व्यवसाय है बल्कि 15 वर्ष तक लगातार अध्यक्ष रहने के उपरांत उनके द्वारा राज्य सरकार द्वारा निर्गत की गई विकास कार्य के लिए धनराशि में से भ्रष्टाचार करके धन की कमाई की गई है उसी को लेकर उन्होंने कई प्लांट खरीदे हैं कृषि योग्य जमीन काफी खरीदी है करीब 3 करोड़ के लगभग की उनके थाने के सामने गली में कोठी बना रही है यही सब उनकी कमाई है 7 लग्जरी गाड़ियां है यह कहां से आई हैं इसकी जवाब दे ही अध्यक्ष नगर पालिका परिषद की हैउनका स्पष्ट कहना है कि मुस्लिम आबादी में उनके वार्डो में कोई विकास कार्य नहीं कराया जाएगा क्योंकि उन्होंने उनको वोट नहीं दिया है इन सब बातों को लेकर 12 वार्डों में घूम-घूम कर गंदगी टूटी नाली चोक नाले दिखाए गए काफी बौखलाए हुए हैं लेकिन कोई विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है मेला गेट से लेकर रामलीला मैदान तक उनके द्वारा जो खोखे लगवाए गए हैं उनको नहीं हटाया जा रहा है उनके चहेते जो नाले पर निर्माण किए हुए हैं अभी तक उनको नहीं हटाया गया है जान की रसोई नाले पर बनी है उसको हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई है सिटी सब्जी मंडी जो 100 वर्ष से संचालित है उसे पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष द्वारा ही अतिक्रमण कराया गया है रामलीला मैदान पर भी दो बीघा जमीन पर कब्जा करके अपने चाहे तो के नाम पत्ता करने का प्रयास किया जा रहा है इस प्रकार नगर पालिका परिषद मोहम्मदी विकास कार्य करने पर सफल दिख रही है नगर पालिका परिषद में तमाम फर्जी नियुक्तियां करके उनसे इधर-उधर प्राइवेट काम लिए जा रहे हैं सभी कर्मी सेवानिवृत हो चुके हैं उसके बावजूद भी उन्हें कम पर लगाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है इन सभी आरोपी की जांच होने जा रही है जो सही है वही होगा अब देखना है कि अतिक्रमण कहां-कहां से हटा है या नहीं हटता है धन्यवाद विनोद तिवारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था