बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 5 दिसम्बर
ID.NoUP310587262804MAR06081985
Ref.No 22AUG2024LMP001727

लखीमपुर। उच्चतम न्यायालय एवं उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त धार्मिक स्थलों पर स्थापित घ्वनि विस्तारक यंत्रों की घ्वनि को मानक ने अनुरूप सुनिश्चित कराने के उद्देशय से आज दिनांक आज दिनांक 05.12.2024 की प्रातः पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा शहर लखीमपुर के सुआगाड़ा, घोसियाना, गोटैयाबाग, महेवागंज आदि विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों की की निश्चित संख्या रखने तथा मानक के अनुरूप ध्वनि प्रसारण करने हेतु निर्देश दिए गए।साथ ही पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में समस्त थाना क्षेत्रों में समस्त धार्मिक स्थलों पर स्थापित घ्वनि विस्तारक यंत्रों की घ्वनि को मानक के अनुरूप कराया गया तथा जिन धर्म स्थलों पर अधिक संख्या में घ्वनि विस्तारक यंत्र लगे हैं उनकी संख्या भी कम कराई गयी। इस संबंध में सभी को निर्देशित किया गया कि घ्वनि की मात्रा भी कम करके इस स्तर तक रखा गया है कि लाउडस्पीकर से निकलने वाली घ्वनि धर्म स्थल के परिसर तक ही सीमित रहें।