लखनऊ ।यूपी के 25 जिलों में 14,452 स्कूलों में बच्चे अब टाट पट्टी और जमीन पर नहीं बैठेंगे। इन स्कूलों के लिए जल्द फर्नीचर मुहैया करवाया जाएगा। इन स्कूलों के कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों के लिए फर्नीचर खरीद की नियमावली जारी कर दी गई है। फर्नीचर की खरीद जेम पोर्टल से की जाएगी।प्रदेश के सभी बेसिक स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध करवाया जाना है। इसमें ऐसे स्कूलों का चयन किया गया है, जहां अभी तक एक भी फर्नीचर उपलब्ध नहीं है। इनमें 25 जिलों के कक्षा तीन से पांच तक के 14,452 स्कूल चुने गए हैं। इस तरह इन स्कूलों के 7,63,116 बच्चों को फर्नीचर मुहैया हो सकेगा। डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस बाबत सभी बीएसए को आदेश जारी कर दिए हैं। फर्नीचर की लागत प्रति सेट ₹7,172 तय की गई है। कहा गया है कि फर्नीचर की खरीद जेम पोर्टल के जरिए की जाएगी। खरीद पर मॉनिटरिंग के लिए डीएम की अध्यक्षता में एक जिलास्तरीय समिति गठित की गई है। 

स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने इस संबंध में अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, गोरखपुर, देवरिया कुशीनगर, महाराजगंज, वाराणसी, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, अयोध्या, बिजनौर तथा मुजफ्फरनगर के बीएसए को भेजे निर्देश में कहा है कि प्रदेश के ऐसे प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों का चयन किया गया है जिनमें कक्षा 03, 04 एवं 05 तक की कक्षाओं में एक भी सेट फर्नीचर (डेस्क-बेंच) नहीं है।जैम पोर्टल के माध्यम से फर्नीचर खरीदने के लिए फर्मों का चयन, अनुबंध प्रक्रिया एवं फर्नीचर की आपूर्ति और उसके बाद उसके भुगतान की प्रक्रिया पारदर्शी पूरा करने के लिए संबंधित जिले के जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति गठित की जाएगी। इस समिति में सीडीओ उपाध्यक्ष होंगे जबकि जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट के प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी सदस्य होंगे। बीएसए के पास सदस्य के साथ समिति के सचिव की भी जिम्मेदारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *