बहु आयामी समाचार आकर्ष मिश्र निघासन (लखीमपुर खीरी)

I’D noU.P.31058722622727AK3110199

Ref22Aug2024lmp001728

नगर पंचायत निघासन के झंडी रोड नंदीश्वर बाबा के पास लगने वाला रामलीला मेला का भूमि पूजन खीरी के वरिष्ठ भाजपा नेता राजा राज राजेश्वर सिंह ने गायत्री महायज्ञ कर सम्पन्न किया। भूमि पूजन के बाद राम भक्त हनुमान जी की भी पूजा अर्चना की गई।लगभग एक दशक से चले आ रहे श्री राम लीला मेला निघासन का भूमि पूजन झंडी स्टेट के राजा राज राजेश्वर सिंह के द्वारा ही किया जाता रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व संपन्न हुए श्रीरामलीला मेला झंडी का भूमि पूजन व शुभारंभ भी राजा राज राजेश्वर सिंह ने ही किया था।कार्यक्रम को संबंधित करते हुए राजेश्वर सिंह ने कहा कि ये बड़ी बात है कि बीते काफी समय से निघासन मेला को पूर्णविराम लगा था मगर निघासन के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं व पत्रकारों की मेहनत के बल पर व क्षेत्रवासियों के सहयोग से एक बार फिर मेले का आयोजन शुरू किया गया जो विगत कुछ वर्षों से लगता चला आ रहा है। राजेश्वर सिंह ने यह भी कहा कि इस मेले की सबसे बड़ी बात यह है कि यहां सीता स्वयंवर वाले दिन कई गरीब निर्धन कन्याओं का आदर्श विवाह किया जाता है और उन्हें घर गृहस्थी चलाने हेतु उपहार भी दिए जाते है जिससे इस मेले को चार चांद लग जाते है। 15 दिसंबर तक चलने वाले इस मेले में प्रतिदिन सुबह व सांय विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित होंने है। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि उत्तराखण्ड सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर (अदित्य बिरला समूह) के संयुक्त अध्यक्ष अरुण पाण्डेय ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।इस दौरान इंस्पेक्टर महेश चंद, विनोद सिंह, जगननाथ मौर्य, अशोक चौबिया, मोनू दीक्षित, आनंद चतुर्वेदी, विवेक मिश्रा, त्रिजुगी नारायण, दयाशंकर मौर्य, रविन्द्र यादव के साथ क्षेत्र के कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *