रिपोर्ट:धर्मेन्द्र कसौधन(राष्ट्रीय ब्यूरो एमडी न्यूज़)
महराजगंज।निचलौल विकास खण्ड के भेड़िया में स्थित जयप्रकाश इण्टर कालेज भेड़िया में वार्षिक दो दिवसीय खेल का आयोजन किया गया । हर वर्ष की भांति वार्षिक खेल का आयोजन स्व जयप्रकाश सिंह जी के पुण्य तिथि पर आयोजित किया जाता है । स्व सिंह एक सामाजिक और प्रभाव शाली राजनीतिक स्थान रखने वाले विलक्षण प्रतिभा के व्यक्ति थे। स्व जयप्रकाश सिंह के 18 वीं पुण्य तिथि पर तीन दिसंबर को वार्षिक खेल का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष विद्यालय के प्रबन्धक मानवेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

वीडियो यहाँ से देखें
उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से हिचकना नहीं चाहिए क्योंकि प्रतियोगिता ही आपके हुनर को निखारती है। विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता कविंद्र नाथ उपाध्याय ने बैच लगा कर विद्यालय प्रबंधक का स्वागत किया । खेल प्रतियोगिता में रस्सी खींच,रंगोली, जूनियर दौड़,सीनियर दौड़ रस्सी कूद,कबड्डी, लंबी कूद इत्यादि खेलो को स्थान दिया गया है। खेल प्रतियोगिता में सबसे मनमोहक और आकर्षण का खेल जलेबी कूद रहा।

रंगोली में कक्षा 11 की प्रिया पटेल,कामना,रुक्मिणी,की टीम प्रथम रही, रस्सा खींच में भी कक्षा 11 की सुनीता,संतोषी,काजल की टीम अव्वल रही, बालिका लम्बी कूद में कक्षा 8 की काजल प्रथम, कक्षा 8 की अर्चना द्वितीय रही वही बालक लंबी कूद में कक्षा 9 के मनीष ने बाजी मार ली। अंग्रेजी इमला में कक्षा 12 की शिल्पी विश्वकर्मा प्रथम रही जूनियर कबड्डी में महेश प्रजापति की रेड टीम प्रथम रही वही सत्यम गुप्ता की ब्लू टीम द्वितीय रही तथा सीनियर कबड्डी में संजेश यादव की येलो टीम विजई रही । सभी विजई खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया है। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेन्द्र सिंह, उपप्रधानाचार्य एस के शर्मा, मनोज सिंह,ब्रह्मदेव पटेल,मिथिलेश,हरेंद्र गुप्ता,विशुनुनंद पटेल,अभिषेक पटेल ,सत्यानंद चौहान,संदीप यादव,विवेक सिंह,विष्णुकांत,प्रीति तिवारी, कु अंजू मौजूद रही।
