
सुधा वीमेंस केयर क्लिनिक क़ा भव्य उद्घाटन दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु (स्वतंत्र प्रभार ) के हाथों हुआ संपन्न।
रोहित सेठ











वाराणसी बताते चले की आज़ सुधा वीमेंस केयर क्लिनिक जलीलपुर रेलवे पुल के पास रामनगर रोड पड़ाव चंदौली क़ा भव्य उद्घाटन दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु (स्वतंत्र प्रभार ) के हाथों हुआ संपन्न। क्लीनिक उद्घाटन के समय डॉ श्वेता पांडेय ने बताया कि हमारे यहां प्रसूती एवं स्त्री रोग का इलाज पीरियड्स क़ा ना आना, सफेद पानी, नॉर्मल सिजेरियन डिलीवरी, माहवारी की समस्या,पीड़ा रहित प्रसव,बच्चेदानी में गांठ,फाइब्राइड,पीसीओडी,बच्चों क़ा बार-बार मा की कोख मै खराब हो जाना,बांझपन का इलाज उचित कुशलता पूर्वक इलाज किया जाता है उद्घाटन के समय मुख्य रूप से डॉ अमित तिवारी,डॉ अजय तिवारी मनो चिकित्सक, डॉ वेद प्रकाश डॉक्टर डॉक्टर ओपी सिंह,डॉक्टर एस के खन्ना, डॉक्टर रेशमा परवीन , डॉक्टर आदित्य कुमार मौजूद रहे।