रिपोर्ट प्रदीप मिश्रा
नीमगांव जिम्मेदार की लापरवाही से हो रही हरे पेड़ों की कटाई और एक तरफ प्रधानमंत्री के द्वारा वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है एक पेड़ मां के नाम लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है वहीं दूसरी तरफ मैगलगंज की सिकंदराबाद के अंतर्गत आने वाले पर तेरा नीम का बेहजम मुक्ति मार्ग पर देसी आम के हरे पेड़ों पर चल रहा आर पर्यावरण संरक्षण का दवा हवा हवाई कुछ दिन पहले इसी बंधन में वन मंत्री द्वारा रोके गए पौधों का क्या महत्व जब धड़ाधड़ हरे भरे पेड़ों को काटकर नष्ट किया जा रहा है नीम गांव में दिलीप ठेकेदार मैं आठ पेड़ उड़ा दिए रातों-रात और चिड़िया गांव में 10 12 पेड़ कटे गई जब इसकी सूचना वन विभाग को दी गई तो उन्होंने कार्रवाई न करते हुए बताया कि हमें इसकी सूचना पहले से इसी तरह से अगर काटे गए पेड़ तो आने वाले समय में पर्यावरण पर और संकट आने की पूर्ण संभावना है अब देखना है कि वन विभाग क्या कार्रवाई करता है
