रिपोर्ट – ज्ञानेंद्र तिवारी लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी। सोमवार को पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद शाहा द्वारा चलाए जा रहे वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन मे अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रधिकारी धौराहरा के कुशल नेतृत्व मे मे व प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान के निर्देशन मे थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा बँधा से गौरा गांव जाने बाले मार्ग से इरसाद पुत्र कल्लू निवासी ग्राम मुमतिया बेहड़ा 45 को मे चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर पेशी हेतु न्यायलय भेजा गया।
बरामद हुई वस्तु मे जेवरात पिली धातु, जेवरात सफ़ेद धातु, एक अदद टच स्क्रीन मोबाइल फोन, एक अदद सीटी 100 मोटरसाइकिल व 1320 रूपए कि नगदी बरामद हुई
गिरफ्तार करने वाली टीम मेंमुख्य रूप से उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव, उप निरीक्षक शुभम कुमार, हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध यादव,हेड कांस्टेबल धनंजय मौर्य, कांस्टेबल राहुल कुमार, कंास्टेबल सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।