युग तुलसी पार्टी के प्रत्याशी कोली शेट्टी शिव कुमार का दूसरा सेट का नामांकन नहीं लिया गया।

रोहित सेठ
वाराणसी लोक सभा क्षेत्र में आज गो गठबंधन समर्थित युग तुलसी पार्टी के प्रत्याशी कोली शेट्टी शिव कुमार का दूसरा सेट का नामांकन नहीं लिया गया जबकि सुबह 11 बजे से उनको लाइन में खड़ा कराएं रखा गया और अंत में यह कह कर मना कर दिया गया कि अब समय खत्म हो गया है जबकि कांग्रेस सहित बसपा प्रत्याशी का नामांकन जमा किया गया। इससे आक्रोशित होकर गौ गठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक राजा सक्षम सिंह योगी बाहर धरने पर बैठ गए बाद पुलिस राजा सक्षम योगी को कैंट थाने उठा ले गई गो गठबंधन के राष्ट्रीय प्रभारी राजा सक्षम योगी ने कहा कि यह लोक तंत्र की हत्या है।