हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र में परसापुर मुरौली कठेरियान मार्ग पर नवनिर्मित पानी की टंकी के पास एक महिला का शव बोरी में पड़ा मिला। विवाहिता का चेहरा और सिर कूंचकर बेहरहमी से हत्या की गई थी। मायके पक्ष के लोगों ने महिला के पति समेत चार ससुरालीजनों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।सुरसा थाना क्षेत्र के कमरौली तुर्तीपुर निवासी ज्ञानेंद्र ने अपनी पुत्री सुनैना (21) का विवाह तीन साल पहले हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मलौथा गांव निवासी आकाश तिवारी के साथ किया था। आकाश तिवारी दिल्ली में मजदूरी करता है। शनिवार सुबह लगभग आठ बजे सुनैना का शव हरे रंग की प्लास्टिक की बोरी में परसापुर मुरौली कठेरियान मार्ग पर सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस को शव के पास ही एक बैग पड़ा मिला। इसमें कुछ कपड़े, शृंगार का सामान और आधार कार्ड था। आधार में दर्ज पते के जरिए परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया।महिला के पिता ज्ञानेंद्र का आरोप है कि शादी के बाद से ही सुनैना का पति आकाश, जेठ निर्मल तिवारी व चचिया ससुर ब्रजेश कुमार और कमलेश दहेज में दो लाख रुपये और बाइक की मांग कर रहे थे। यह मांग पूरी न होने पर इन लोगों ने ही सुनैना की हत्या कर शव फेंक दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
