रिपोर्ट:मनोज मिश्रा
लखीमपुरखीरी।विकास खण्ड सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलेमपुर कोन के मोहल्ला गोविंद नगर की हालत बदहाल है,मोहल्ले के लोगों का आरोप कि प्रधान और जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है वहीं मोहल्ले में सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे बनी हुई है और क्षेत्र में मच्छरों का जबरदस्त आतंक फैला हुआ है स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक दौड़ लगाई लेकिन नतीजा शून्य रहा।

शहर के समीपवर्ती ग्राम पंचायत का ऐसा हाल बना हुआ है तो दूरस्थ क्षेत्रों में क्या हाल होगा यह बड़ा सवाल बना हुआ है।गोविंद नगर के निवासियों की कोई भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी सुधि नहीं ले रहा है और लोग नारकीय जीवन जीने पर विवश हो रहे हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है कि केवल चुनाव में विकास के बड़े बड़े दावे करने वाले जनप्रतिनिधियों ने मोहल्ले की सुधि अभी तक नहीं ली है।शहर के समीपवर्ती रामापुर रोड पर बसे मोहल्ले में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।मोहल्ले में सड़कों पर फैला भीषण जलभराव और पानी के निकलने की समुचित व्यवस्था न होने और मोहल्ले में नालियों की सफाई न होने से सड़कों पर गन्दा पानी भरा हुआ है।सड़कों पर अत्यधिक पानी भरने के कारण गन्दगी फैली हुई है और कभी भी मोहल्ले में सफाई कर्मी नहीं जाते हैं जिस कारण से गंदे पानी में भीषण दुर्गन्ध आ रहीं हैं वहीं मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है और लोगों को गम्भीर बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।