रिपोर्ट:रोहित सेठ
वाराणसी।सहजयोग संस्था की तरफ से वर्षा प्रधान ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर खुला आसमान संस्था की संस्थापिका रोली रघुवंशी और दीक्षा रघुवंशी जी को सम्मानित किया यह संस्था विगत चार वर्षों से लगातार मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चो की शिक्षा,उनके खानपान हेतु कार्य कर रही है।

वर्षा प्रधान जी ने सहजयोगध्यान के माध्यम से बच्चो को आत्मसाक्षात्कार की अनुभूति कराई ।
इस कार्यक्रम में श्री हज़ारी नारायन शुक्ला एवं पुनिता उपस्थित रही।