रिपोर्ट:आसिफ रईस
बिजनौर-स्योहारा। माहा शिवरात्रि को लेकर की गई शांति समिति की बैठक। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में थाना स्योहारा प्रांगण में आगामी त्योहार कांवड़ यात्रा को लेकर रविवार अपराह्न स्योहारा थाना प्रांगण में शांति समिति की मीटिंग आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि त्योहारों को मिलजुल कर मनाने की अपील भी की साथ ही साथ क्षेत्रीय लोगों से संवाद भी किया वही स्योहारा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ने आगामी त्योहारों की अग्रिम बधाई देते हुए क्षेत्र की जनता से त्योहारों को मिलजुल कर मनाने की अपील की तथा साथ ही साथ कानून का सम्मान ना करने वालों पर कठोर कार्यवाही की बात कही इस मौके पर अरुण कुमार वर्मा ने शाल उड़ाकर थाना अध्यक्ष को सम्मानित किया और ट्रैफिक व्यवस्था व मीट की दुकानों बंद करने व साफ सफाई की बात कही जिसमें नगर से आए नगर के गणमान्य लोग, भाजपा नेता। अरूण कुमार वर्मा, मंडल अध्यक्ष मनोज भटनागर, अर्पित त्यागी, प्रमोद वाल्मीकि, राजपाल प्रजापति, राजवीर सिंह थाने का स्टाफ उपस्थित रहा।
