🔵G-20 के लिए बने भारत मंडपम दिल्ली में हुई खास मुलाकात।

रिपोर्ट: मोहम्मद फैज़ान

स्योहारा (बिजनौर)। नगर के वरिष्ठ पत्रकार आरिफ हसन जैदी के काबिल पुत्र डी डी न्यूज के सीनियर एंकर हैदर हसन जैदी ने देश की राजधानी नई दिल्ली में भारत सरकार की ओर से G-20 के लिए बने भारत मंडपम में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान देश के जाने माने संत गुरू जूना अखाङे के महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गीरी महाराज और उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी से मुलाकात की इस दौरान श्री जैदी ने चुनावी सरगर्मी को लेकर लोकगायक श्री तिवारी से खास बातचीत की और उन्हें भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तर पूर्वी दिल्ली से एक बार फिर आगामी लोकसभा के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी बीजेपी नेता ने श्री जैदी का हार्दिक आभार व्यक्त कर उनकी प्रशंसा करते हुए कहा है कि आप जैसे योग्यवर हिन्दी के अच्छे ज्ञानी है और हमारे देश का भविष्य है इसलिए आपको भी देशहित के लिए आगे आना चाहिए महामण्डलेश्वर अवधेशानन्द ने हैदर जैदी को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनसे कहा कि समाज को आगे बढ़ाने का दायित्व आप जैसे होनहार, निडर युवाओं के कांधों पर है इसलिए आप जैसे बुद्धिजीवी युवा समाज में आगे आए और देश में फैली हुई कुरीतियों एंव बुराईयों को समाप्त करने का प्रयत्न करे तभी यह देश आगे और भी विकसित होगा श्री जैदी ने स्वामी जी का सम्मान करते हुए उनके अनमोल विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और उन विकासशील विचारों पर सहृदय खरा उतरने का उन्हें आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *