गायों से परेशान किसान प्रशासन मौन आवारा पशु फसल को कर रहे नष्ट किसान तबाही की कगार पर

उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर गांव तिलोकपुर मैं पशुओं का बड़ा जन सैलाब
समाजवादी पार्टी के मुनेंद्र यादव विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आए दिन किसानो की फसल को नष्ट कर रही है ऐसे में प्रशासन मौन है उन्होंने कहा कि जो किसान छोटे किसान हैं चार-पांच बाई वाले उनके खेत में आए दिन गाय माता अपना भोजन कर लेती हैं लेकिन किसान
रात दिन खेत पर रहता है उसके बावजूद भी गाय फसल को नष्ट करके चली जाती है चार-पांच बीघा वाला गरीब किसान अगर गाय इसी तरीके से फसल को नष्ट करती रही तो किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएगा मुनेंद्र यादव का कहना है कि सरकार हाथ पैर हाथ रखे बैठी है और इस के बारे में बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है ऐसे में किसान बहुत परेशान है रात दिन खेतों में पड़ा रहता है ना ही बच्चों के पास टाइम दे पता है और ना ही चैन से खाना खा पता है उसे खेत की चिंता लगी रहती है