महराजगंज:महराजगंज जनपद के खंड विकास निचलौल के ग्राम सभा भेड़िया के प्रधान अखिलेश प्रकाश यादव को खण्ड विकास निचलौल के सभी 108 ग्राम प्रधानों की सर्वसम्मति से प्रधान संघ अध्यक्ष चुना गया।वही प्रधान संघ अध्यक्ष चुने जाने पर लोगों और समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला।वही समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। आपको बता दें कि आज दिनांक 20/01/2024 को विकास खंड निचलौल के सभी 108 सम्मानित ग्राम प्रधानों की एक आवश्यक बैठक आहुत की गई,जिसमें ग्राम पंचायत भेड़िया के प्रधान जी अखिलेश प्रकाश यादव को सर्वसम्मति से प्रधान संघ विकास खंड निचलौल का अध्यक्ष चुना गया।