*निन्दूरा बाराबंकी कड़ाके की ठंड को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख रामू गुप्ता ने क्षेत्र के कोडरी गोपालपुर, इटौंजा,परवरभारी,बंदगीनगर,पैगंबरपुर,नहन्नीपुर,दरावाँ,इब्राहिमपुर,खरिहानी आदि ग्राम पंचायतों में जरूरतमंद असहाय गरीब लोगों को कंबल वितरण किया लगभग 70 से 80 कंबल गरीबों को वितरण किया कंबल पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल गए और ब्लॉक प्रमुख का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया क्षेत्र में सैकड़ो ऐसे जरूरतमंद हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल दयनीय है।ऐसे में इस कड़कती ठंड में ठिठूरने के लिए वे मजबूर रहते हैं।इसी समस्या को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख रामू गुप्ता। नें दर्जनों असहाय मजबूर,जरूरतमंद एवं बुजुर्गों को कंबल मुहैया कराया है। कंबल मुहैया होने से जरूरतमंदों को बेहद सुविधा हुई इस दौरान प्रमुख ने कहा कि किसी भी प्रकार की असुविधा एवं समस्या होने पर बेझिझक मुझे सूचित करें।मैं चौबीस घंटे क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा।कंबल वितरण के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह सचिन मौर्य अंकुर गुप्ता वीरेंद्र आदित्य वर्मा राजेंद्र समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट दीपक वर्मा
