रिपोर्ट इन्द्र जीत सिंह वर्मा बाराबंकी
फतेहपुर, बाराबंकी। खरजा ड्रेन में नहाते समय 20 वर्षीय युवक कौशल हुआ लापता परिजनों में मचा कोहराम। सूचना पर पहुंचे क्षेत्र गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी। बता दें, कि फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदीपुर के धाधौरा निवासी 20 वर्षीय कौशल पुत्र रघुराज अन्य बच्चों के साथ गांव के पास निकली खरजा ड्रेन में नहाने गया था, जहां पर अचानक गहरे पानी के बहाव में युवक लापता हो गया। मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी, तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे फतेहपुर क्षेत्राधिकारी रघुवीर सिंह, कोतवाली प्रभारी डीके सिंह, तहसीलदार ने मौके का निरीक्षण किया। स्थानीय पुलिस क्षेत्रीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है। वहीं समाचार भेजे जाने तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका था। युवक के लापता होने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
