उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर
सहसपुर। एम केजी एन जूनियर हाई स्कूल में हर साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त पर आज़ादी अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश बड़ी धूम धाम से मनाया गया। ध्वाजारोहण स्कूल प्रबन्धक मुहम्मद आमिल द्वारा किया गया। मुहम्मद आमिल ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि ये दिन देश के लिए बहुत ही खुशी का दिन है आज ही के दिन हमारा देश आजाद हुआ था। ओर हमारे पूर्वजों ने अपना खून बहाकर तथा शहीद होकर अंग्रेजों से हमें आजाद कराया था जिसको हम कभी नहीं भूल सकते.

और छोटे-छोटे बच्चों ने कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों पर डांस करके तथा गीत गाकर सभी को उत्साहित किया ।
कार्यक्रम का संचालन फायजा आमिल ने किया प्रोग्राम में मौजूद प्रधानाचार्य सबा तबस्सुम, सुमैया विकार ,हिना चौधरी ,आफरीन ,राबिया मलिक,मास्टर रिहान अली आदि स्टाफ मौजूद रहा।
ब्यूरो चीफ मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट