उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर
स्योहारा। ठाकुरद्वारा रोड स्थित एम एस भारत ट्रेडिंग कंपनी के स्वामी शावेज़ शैख को हैवल्स इलेक्ट्रिक कंपनी ने ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर बनाया। ओर साथ ही कंपनी का सर्टिफिकेट देकर उनके कार्य की सराहना की। शोरुम स्वामी शावेज़ शैख ने बताया कि हमारे यहां हैवल्स कंपनी का सभी सामान उचित रेट पर दिया जाता है जिसमे हैवल्स की सभी प्रकार की वायर,फैन,स्विच बोर्ड, मॉडलर,लाइट आदि सभी सामान बहुत ही मुनासिब रेट पर मिलता है।

ब्यूरो चीफ मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट