लखनऊl जश्न ए आजादी ट्रस्ट एवं डॉ.हैनिमैन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य कैंप एवं दवा वितरण कैंप का शुभारंभ B-24 कैंपल रोड आजाद नगर पार्क में किया गया.सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.आदर्श त्रिपाठी ने जर्मन मशीन द्वारा रोगियों के संपूर्ण शरीर की जांच की.मरीजों की सुविधा के लिए आंखों और दातों के विशेषज्ञ भी कैंप में उपस्थित थे. जिन्होंने आए हुए मरीजों की आंखों की और दांतों की जांच करके उनको निशुल्क दवा का वितरण किया.डॉ आदर्श त्रिपाठी की संस्था पिछले काफी समय से हर रविवार को निशुल्क कैंप का आयोजन विभिन्न स्थानों पर करती रहती है.जश्न ए आजादी ट्रस्ट के आठ दिवसीय उत्सव के अवसर पर इसी क्रम में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया.जश्न ए आजादी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाना चाहिए !इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्टजनों को ट्रस्ट की ओर से मेडल पहनाकर,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. पीस एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट (शराबबंदी संघर्ष समिति) के अध्यक्ष_ मुर्तजा अली ,जुबेर अहमद ,अब्दुल वहीद, वामिक खान, जमील, , इमरान खान महेश दीक्षित,जितेन्द्र कुमार खन्ना पत्रकार,आरिफ मुकीम छायाकार,डॉ अवधेश द्विवेदी, रामबाबू भानुप्रताप सिंह, शालू सिंह, आलोक त्रिपाठी,आदि थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *