जनपद चित्रकूट के मऊ ब्लॉक के अंतर्गत चंदई गांव में उच्चतर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत निकाली तिरंगा रैली।शिक्षकों में प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार दि्वेदी सहायक अध्यापक श्री व्रज भूंषण श्री राम यस गुरु जी ने रविवार के दिन दिनांक 13/8/2023को गली- गली में 500 राष्ट्रीय ध्वज के साथ स्कूल के बच्चों ने झंडे के साथ भ्रमण किया। जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जनपदों के प्रत्येक घरो पर तिरंगा लगाना सुनिश्चित किया है, जिसके लिए सभी सरकारी विभागो को राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गयी है।
.चित्रकूट से राजमुनि वाइस ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट 7525059842
