बिसौली/बदायूं : अग्रवाल धर्मशाला में 11 अगस्त तक आयोजित होने वाले श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का बुधवार को शुभारंभ हो गया। भागवत कथा से पूर्व पीतवस्त्रधारी महिलाओं ने नगर में कलशयात्रा निकाली। पुष्कर के पूज्य संत स्वामी रामचंद्राचार्य के संरक्षण में कलशयात्रा के आगे हरिभक्त कीर्तन के साथ नाचते गाते चल रहे थे। कलशयात्रा नगर के मोहल्ला साहूकारा, बीच कुंआ, चौराहा व मुख्य मार्ग होते हुए कथास्थल पर विसर्जित हुई। स्वामी रामचंद्राचार्य महाराज ने अपनी मधुर वाणी के माध्यम से भागवत कथा श्रवण का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य के समस्त पापों का नाश हो जाता है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक कृष्णकांत अग्रवाल, विष्णुकांत अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, रविप्रकाश अग्रवाल, विमला अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल, प्रियांशी, गुड्डो, शुभांशु, दीपक, रिंकी, अंकुर, आस्था, शिवम, पुष्कर, साक्षी आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।
✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली