
(ब्यूरो रिपोर्ट बहुआयमी समाचार सीतापुर)
मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें रविवार रात एक अनियंत्रित डीसीएम ठेले और ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए बस अड्डे मे घुस गया। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली इलाके में रविवार देर रात एक अनियंत्रित डीसीएम बस स्टेशन के पास ई-रिक्शा और आइसक्रीम विक्रेता को टक्कर मारते हुए बस अड्डे के अंदर घुस गया। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वहीं कई लोग जान बचाने के लिए नाले में कूद गए।