जौनपुर। दिनांक 24 जुलाई 2023 को पत्रकार एकता संघ के नेतृत्व में ग्राम सभा कोहड़ा के डा. भीम राव अम्बेडकर पार्क जौनपुर के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया जिसके मुख्य अतिथि पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा जी व विशिष्ट अतिथि वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ,एवं वाराणसी मंडल मीडिया प्रभारी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार जी ने मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष जी का स्वागत एवं अभिनंदन व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया इसके बाद ग्राम प्रधान पुत्र अरविंद एवं सभी ग्राम वासियों के साथ वृक्षारोपण किया गया इसके साथ ही प्रधान पुत्र व ग्राम वासियों को वृक्ष की देखभाल का निवेदन किया गया क्योंकि पेड़ पौधों से ही हमे छाया, ऑक्सीजन व फल मिलता है। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष जी ने कहा की वृक्षों की मानव जीवन में अहम उपयोगिता होती है इसलिए वृक्षों का संरक्षण करना चाहिए उक्त कार्यक्रम में लगभग 125 पौधे लगाए गए पत्रकार एकता संघ द्वारा एक लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ग्राम प्रधान ने पत्रकार एकता संघ की काफी सराहना की और साथ ही पत्रकार एकता संघ के समस्त पदाधिकारियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे जौनपुर जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार, जिला मीडिया प्रभारी तबरेज नियाजी, जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष शर्मा एवं क्षेत्र एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। अंत मे जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

जौनपुर ब्यूरो चीफ तबरेज नियाज़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *