बहुआयामी समाचार जनपद ब्यूरो प्रमुख सर्वेक्षण से उत्तर प्रदेश कि सर्वोदया हेल्थ एंड इंवॉल्वमेंट सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो कि समाजसेवी के तौर पर जाने जाते हैं जिनके द्वारा पिछले लंबे दशकों से मोहल्ला है हिदायत नगर में अनेक प्रकार के सराहनीय कार्य किए गए हैं उदाहरण के तौर पर अनेक जानवरों को (गौ माता) को पालतू कुत्तों को रखरखाव हेतु चिकित्सालय तक पहुंचाने का काम हो, या अनाथ बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से सुविधा मुहैया कराना हो, या कारोना कोविद 19 के दौरान आपातकाल की स्थिति में गरीबों के आर्थिक मदद करानी हो, विज्ञान विषय हेतु शैक्षिक होने के नाते सरकार की विभिन्न प्रकार की वार्ड नगरपालिका से संबंधित स्कीम को आम जनता तक पहुंचाने का काम हो, य विभिन्न प्रकार के शासनिक प्रशासनिक दबाव के कारण गरीबों को परेशानी में उनके साथ खड़े होने का काम हो, या मोहल्ले में विभिन्न प्रकार के हैवी मेटल लेड आर्सेनिक का डिटेक्शन (दूषित जल) कराने का काम हो, स्वच्छ जल की सुविधा उपलब्ध कराने का काम हो रोडो पर लाइट के निर्माण का रख रखाव कराने का काम हो आदि,आदि ऐसे अनेक सामाजिक कार्यों की सूची जारी की जा सकती है , ऐसे में प्रश्न बनता है कि चुनाव आते-आते अनेक प्रकार के धनवान बाहुबली लोग ऊर्जा पैसों के बलबूते दावेदारी पेश करते हैं अब वोटरों के पास समस्या अपने प्रत्याशी चुनने की होती है ऐसे में बहुआयामी संस्था उच्च शैक्षिक समुदाय के द्वारा गहन अध्ययन करने पर हिदायत नगर वोटरों से निवेदन किया जाता है कि ऐसे प्रत्याशी जो वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखते हैं जिनकी शाहनिक प्रशासनिक पर पैनी नजर रहती है सरकार की सभी विभिन्न स्कीमों को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य हो यह स्वस्थ से संबंधित स्वच्छता से संबंधित आदि अनेक प्रकार के कार्यों में लगे रहने वाले साथी ही मोहल्ले की वार्ड की तरक्की के योग्य होते हैं। जिनके सामाजिक कार्य को विभिन्न प्रकार की पत्र-पत्रिकाओं व समाचार पत्रों में समय-समय पर देखने को मिलता रहता है ऐसे में उच्च शैक्षिक राजनीतिक दृष्टिकोण को मद्देनजर रखते हुए आपके वार्ड से प्रत्याशी अजीज अहमद खान ( साहिल चना भाजी इरशाद अहमद खान) हर सहायक गुड में निपुण दिखाई देते हैं इसलिए धनवान बाहुबली को ध्यान में रखते हुए, जो कि आपके वोटों मतों का गलत तरीके से इस्तेमाल करते चले आए हैं और आवश्यकता पड़ने पर पीठ दिखाने का काम करते हैं और वोटरों को ही दोषी ठहराने का काम किया जा रहा है ऐसे प्रत्याशियों से सतर्क व सावधान रहें और बचे, ऐसे प्रत्याशी का चुनाव किया जाना चाहिए जो आपके लिए तन मन धन से खड़ा रहे जिसमें अजीज अहमद खान वार्ड नंबर 24 प्रत्याशी हिदाय नगर(साहिल टेंट हाउस) निपुण साबित होते हैं अतः हिदायत नगर के वोटरों से निवेदन व अपील किया जाता है कि वह अपना उचित मूल्यवान मत चुनाव चिन्ह मोटरसाइकिल पर मत वोट करके विजई बनाएं ना सिर्फ विजई बनाएं बल्कि शिक्षा व समाज सेवा के नाम से एक मिसाल कायम करें। अजीज अहमद खान की जीत आप सभी हिदायत नगर साथियों की जीत होगी।
