बाराबंकी भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक आज गोकुल नगर स्थित जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक कि अध्यक्षता रामानंद वर्मा व संचालन महामंत्री ओमप्रकाश वर्मा ने किया। बैठक में किसान समस्याओं पर चर्चा करते हुए सभी ग्राम अध्यक्षों ने अपने अपने विचार एवं सुझाव व्यक्त किये। बैठक में प्रमुख रूप से नहर, बिजली, दैवी आपदा से हुए नुकसान, को लेकर शीघ्र ही आंदोलन की रणनीति बनाई गई। बैठक में तहसील अध्यक्ष राम सेवक रावत, गीता देवी महिला विंग, ब्लॉक उपाध्यक्ष पन्नालाल, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार, अवधेश कुमार कामरावां, अरविंद करखा, माता प्रसाद गुंजौली, दिनेश दारापुर, राम बाबू गुंजौली, मनोज पिपरौली, राम बहादुर वजीउद्दीनपुर, लोमस हांसेमऊ, वासुदेव भिटौली, मनोज इनामीपुर, जंगबहादुर मखदुमपुर, ताराचंद्र जरहरा, गयाप्रसाद करखा, आदि लोग उपस्थित रहे।

बहुयामी समाचार ब्यूरो रिपोर्ट इन्द्र जीत सिंह वर्मा बाराबंकी