निंदूरा बाराबंकी। अज्ञात कारणों से लगी आग में 3 घरों की गृहस्थी जलकर हुई खाक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू लोगों के सामने दो वक्त की रोटी व सर छुपाने की भी समस्या।

बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़िया मजरे लिलौली में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। लोग खेतों पर गेहूं काटने गए हुए थे। इसी बीच आग लगने से रामप्रसाद पुत्र नवमी लाल, रामदेई पत्नी भगवती प्रसाद, रामस्वरूप पुत्र रामदास के घरों में अचानक आग लग गई। जिसमें घर में रखी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। रामप्रसाद के घर में बात करने पर महिलाओं ने बताया, कि घर में रखा सारा अनाज, कपड़ा व घर गृहस्ती का सामान जलकर खाक हो गया है। घर में कुछ नहीं बचा है शाम को खाना खाने से लेकर सर छुपाने तक की समस्या परिवार के सामने दिख रही है। अज्ञात कारणों के चलते लगी आग में लोगों को कुछ भी पता नहीं चल सका महिला ने बताया कि हम लोग गेहूं काटने खेतों पर गए हुए थे। इसी बीच अचानक धूँधूँकर घर जलने लगे, जब तक लोग पहुंचते तब तक गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने ग्रामीण संसाधनों के माध्यम से आग को बुझाया।
बहुयामी समाचार रिपोर्ट पुष्पेंद्र वर्मा बाराबंकी