फ़तेहपुर, बाराबंकी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर सीबीआई एंटीकरप्शन टीम का छापा। घंटों चली जांच पड़ताल कर्मचारियों से पूछताछ।
ज्ञात हो, कि कस्बा फतेहपुर स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा पर अचानक लखनऊ सीबीआई एंटी करप्शन टीम के छापे से हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम में आए करीब दर्जनभर अधिकारियों के द्वारा यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा में जांच पड़ताल शुरू की गई।

सूत्रों की माने तो बैंक में अनुसेवक के पद पर कार्यरत मुन्ना शुक्ला व फील्ड ऑफिसर विजय कुमार गुप्ता के विरुद्ध शिकायत के बाद छापेमरी की कार्यवाही हुई है सीबीआई एंटी करप्शन टीम अधिकारियों के मुताबिक पूरा मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा बताया जा रहा है। देर शाम तक सीबीआई की छापेमारी जांच पड़ताल के साथ-साथ बैंक में कर्मचारियों से पूछताछ जारी थी। सीबीआई के अधिकारियों से जानकारी करने के दौरान उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत अभी कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती। अभी जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी मामला जांच के उपरांत सामने आएगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।