*फतेहपुर जनपद से खागा क्षेत्र में शनिवार माघी अमावस्या पर ऐरायां विकास खंड के सेमौरी गांव में ससुर खदेरी नदी पर आरती की गई l आरती करने वाले बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, ग्राम प्रधान बबलू त्रिपाठी, योगेन्द्र तिवारी एडवोकेट, चंद्रकेशनदास, मोहित पाल, सचिन पाल, अरुण पाल, संजय पाल, सूर्यभान, रामप्रसाद विश्वकर्मा, सीताराम पासवान, राजेश सहित अन्य मौजूद रहे। सभी ने नदी के संरक्षण संवर्धन का संकल्प लिया l इस अवसर पर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि मोक्षदायिनी नदी की आरती कर शुरू किया गया कार्य अनवरत जारी रहेगा। आरती में जहां आस- पास के कई ग्राम से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। पांडेय ने अवगत कराया कि भक्तों ने संकल्प ले रखा है कि ससुर खदेरी नदी (सरस्वती ) हमारी आस्था है। हम सभी भक्तजन नदी को प्रदूषण से मुक्त करने की हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। समिति के अध्यक्ष ने श्रद्धालु व बंधुओं से अनुरोध किया है कि नदियों को पावन बनाने हेतु एकजुट होकर आगे आए।