
फतेहपुर जनपद से हसवा में आदर्श व्यापार मंडल का ब्लाक इकाई का गठन हुआ। जिसमे आयोजित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग व प्रदेश महामंत्री काली शंकर श्रीवास्तव व फतेहपुर जिला अध्यक्ष बृजेश सोनी, जिला महामंत्री रज्जन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष शकील अकबर सहित संगठन के एक दर्जन पदाधिकारियों ने हसवा कस्बे मे पहुंचकर आदर्श व्यापार मंडल ने ब्लॉक इकाई का गठन किया। इस कार्यक्रम के दौरान हसवा ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद समेत कस्बे के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में आदर्श व्यापार मंडल के हसवा से ब्लाक इकाई के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद रागिब को घोषित किया गया और साथ ही साथ संगठन के अन्य पदाधिकारी का भी मनोनयन किया गया । जिसमें महामंत्री श्याम बाबू मौर्य, कार्यवाहक अध्यक्ष आदिल जफ़र , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेराज कुरैशी, कोषाध्यक्ष जहीर उद्दीन, संगठन ,उप मंत्री अंगद पासवान, संगठन मंत्री राजू मौर्या, संगठन मंत्री मो. तारीक, प्रचार मंत्री राजकरन मौर्य, प्रचार मंत्री मेराज सलमानी कृपाल भास्कर आदि लोगो को पद भार दिए गए। वही कार्यक्रम में पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कार्यक्रम के दौरान बोलते हुऐ कहा कि आदर्श व्यापार मंडल संगठन से जुड़े किसी भी व्यापारी का शोषण जरा भी बरदास नहीं किया जाएगा और संगठन ने प्रदेश मे व्यापारियों से जुड़े दर्जनों मुद्दे को लेकर अपनी आवाज बुलंद किया है और आगे भी करते रहेंगे। व्यापारियों को किसी भी तरह के सुख दुख मे आदर्श व्यापार मंडल हमेशा साथ खड़ा है और व्यापारियों को किसी तरह की कोई समस्या है तो कभी भी संगठन से संपर्क करें। जिसको लेकर आदर्श व्यापार मंडल उसकी पूरी सहायता करेगा।