*फतेहपुर जनपद से मलवा थाना क्षेत्र के कोराई गांव निवासी अमरीश पुत्र राकेश कुमार दुबे ने मलवा थानाध्यक्ष को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पुत्र मानवी की मृत्यु दिनांक 10 जनवरी सन 2023 को जेके चिल्ड्रन हॉस्पिटल में डॉक्टर जेके उमराव की लापरवाही उपचार की वजह से हुई थी। जिसकी सदर कोतवाली में एफआईआर नंबर 0041- 16 जनवरी को हुई थी। जिसका पोस्टमार्टम होना है और पोस्टमार्टम की फाइल एसडीएम से यहां आदेश पर लगी हुई है वही पीड़ित ने कहना कि उसे डर है कि डॉक्टर जेके उमराव एक अत्यधिक प्रभावशाली व्यक्ति हैं बच्चे का शव गांव के समीप खेत में दफन मुझे इस बात की आशंका है कि पोस्टमार्टम के पहले डॉक्टर अपने प्रभाव से मिट्टी के साथ शव के साथ कोई छेड़छाड़ ना कर सके। वही थाना प्रभारी से अपील करते हुए बताया कि जब तक बच्चे का पोस्टमार्टम ना हो जाए जब तक बच्चे के दफन हुए शव को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।