*फतेहपुर। जनपद में मोरंग खदान संचालित होने के बाद से असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन मोरंग खदान में कालिंद्री का सीना चीर कर अधिक गहराई तक प्रतिबंधित बड़ी-बड़ी पोकलैंड मशीनों के जरिए मोरंग निकालकर अवैध खनन कर वाहनों में ओवरलोडिंग की जा रही है और जरौली से असोथर व असोथर से गाजीपुर तथा असोथर से थरियांव मार्ग से होकर मोरंग के ओवरलोड वाहन निकल रहे है जिसके चलते मार्ग ध्वस्त हो रहे हैं और राज्य सरकार को भारी-भरकम हानि भी पहुंच रही है इतना ही नहीं ओवरलोड वाहनों के अनियंत्रित होने से ग्रामीणों तथा स्कूली बच्चों के साथ दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है जिसके कारण क्षेत्रीय जनता आक्रोशित भी है और ओवरलोड वाहनों की रोकथाम हेतु हर तरह के प्रयास कर रही है किंतु संबंधित अधिकारियों व क्षेत्री य पुलिस के कानों तक ग्रामीणों द्वारा लगाई गई गुहार नही पहुंच रही है। आश्चर्य की बात यह है कि आखिरकार ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतों तथा विरोध के बावजूद क्षेत्रीय पुलिस व संबंधित अधिकारी मोरंग खदान में हो रहे अवैध खनन तथा वाहनों की ओवरलोडिंग को लेकर धृतराष्ट्र क्यों बन गए हैं? गौतलब बात तो यह है कि उपरोक्त मोरंग खदान संचालक तथा ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करने की जगह संबंधित अधिकारी अपनी मेहरबानियों की पुष्प वर्षा कर रहे हैं। मालूम रहे कि क्षेत्रीय ग्रामीणों ने दिन बृहस्पतिवार को जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए लिखित और मौखिक रूप से बताया कि असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन मोरंग खदान में यमुना नदी के जल की बीच धारा से अधिक गहराई तक बड़ी-बड़ी पोकलैंड मशीनों के जरिए अवैध खनन कर वाहनों में मोरंग की ओवरलोडिंग की जा रही है और जरौली असोथर मार्ग से ओवरलोड वाहन होकर गुजरते हैं जिसके चलते सड़कें ध्वस्त हो रही हैं जबकि उपरोक्त मार्ग से ग्रामीण तथा स्कूली बच्चों का आवागमन भी है और कई बार ओवरलोड वाहनों के अनियंत्रित होने से दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। मालूम रहे कि दिन बुधवार को एक ओवरलोड वाहन ने अनियंत्रित होकर जरौली असोथर मार्ग पर सिंघू तारा के समीप बाइक सवार युवक अन्नू सिंह चौहान पुत्र मुन्ना सिंह चौहान निवासी ग्राम जरौली को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया और उसके कपड़े भी फट गए किंतु गलीमत तो यह रही कि उसको गंभीर चोटें नहीं आई किंतु उपरोक्त युवक के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर निवेदन करते हुए कहा कि आपके द्वारा इस मामले मे स्वयं कोई कार्यवाही की जाए। जिला अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी। वहीं छेत्रीय जनता से मिली जानकारी के अनुसार यदि जिला प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है तो उपरोक्त मार्ग पर फर्राटा भर रहे ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाने हेतु शीघ्र ही सड़क जाम कर ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जा सकता है।