* फतेहपुर के अन्तर्गत बकेवर थाना में शिकायती पत्र देते हुए निर्मला देवी पत्नी दुलारे कश्यप ने बताया कि शनिवार की दोपहर वे अपनी छत पर लिंटर डलवा रही थी, तभी उनके पड़ोसी रवि पुत्र इन्द्रेश, इन्द्रेश पुत्र बैजनाथ व रामप्यारी पत्नी इन्द्रेश आ धमके और लिंटर डालने से मना करने लगे। बात ना मानने पर उन्होंने प्राथी निर्मला से गाली-गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और काफी समान का भी नुकसान किया। मारपीट के कारण निर्मला के हाथों में गंभीर रूप से चोट आई है। कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रकाश दोहरे ने बताया कि मारपीट के वायरल वीडियो के अनुसार निर्मला का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गयी।