फतेहपुर जनपद के अंतर्गत जहानाबाद थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर बक्से में रखी नगदी पार कर फरार हो गए पीड़ित पत्नी संग जब घर लौट जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर कारवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के ग्राम नोनारा के रखने वाले राम करन उत्तम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी घर में ताला लगा कर परिजनों के साथ खेतो पर किसानी कार्य के लिए गई थी। इस दौरान घात लगाकर अज्ञात चोरों ने छत पर चढ कर जीने के रास्ते घर में घुसकर बक्से में रखे पचास हजार रुपए की नकदी चोरी कर मौके से फरार हो गए। जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।