*फतेहपुर जनपद के अंतर्गत किशनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने चोरी गए माल सहित युवक को किया गिरफ्तार। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर बीते दिनों घर से हुई चोरी की वारदात में भुक्तभोगी द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 9/23 धारा 379, 411 भादवि मैं अभियोग पंजीकृत किया था। वहीं मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक शशिकांत सरोज चौकी प्रभारी विजयीपुर हमराही पुलिस बल के साथ ग्राम रानीपुर बहेरा थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर से सुग्रीव उर्फ सोनू पुत्र राम सजीवन निवासी पहाड़पुर थाना किशनपुर को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी गए में 82 किलो सरसों (लाही) व 16 किलो बाजरा बरामद करते हुए स्थानीय थाना पहुंच विधिक कार्यवाही बाद न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया।