
बिंदकी फतेहपुर सांसद व विधायक ने जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। जल जीवन मिशन योजना के तहत इसके क्रियान्वयन की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। गांवों में पेयजल किल्लत दूर होने के साथ ही प्रति व्यक्ति प्रति दिन के हिसाब से घरों तक पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
बिंदकी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत देवमई ब्लॉक के ग्राम आलमपुर मथुरापुर में पानी टंकी निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फतेहपुर सांसद केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा जहानाबाद क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल द्वारा भुमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। इस दौरान सांसद व विधायक ने कहा कि इस योजना से कोई गांव साफ पानी से वंचित नहीं रहेगा। गांवों में पेयजल किल्लत दूर होने के साथ ही प्रति व्यक्ति प्रति दिन के हिसाब से घरों तक पानी उपलब्ध कराया जाएगा। सभी गावों को चरणबद्ध तरीके से कवर किया जाएगा। जिस पर ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री सांसद साध्वी निरंजन ज्योति व विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल का आभार जताया।