अपर जिलाधिकारी एवं श् अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना दिवस के अवसर पर थाना मऊ में सुनी फरियादियों की शिकायतें, शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश ।

आज दिनाँक-26.11.2022 को अपर जिलाधिकारी चित्रकूट श्री कुंवर बहादुर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री चक्रपाणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी मऊ SDM नवदीप शुक्ला की उपस्थिति में थाना मऊ में थाना समाधान दिवस का आय़ोजन किया गया ।

अधिकारियों द्वारा थाना समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना गया एवं निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मौके पर राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को भेजकर निस्तारण कराये ।

थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ श्री राजीव कुमार सिंह, ईओ नगर पंचायत मऊ राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

चित्रकूट ब्यूरो शारदा भारतीय की रिपोर्ट