रामकोट सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र के बिहट गौर और महोली थाना क्षेत्र के गुजरा पुर गांव के बीचो बीच खेतों में तीन सगे भाइयों के बीच हुआ खूनी संघर्ष। जिसमें बड़े भाई ने अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर अपने ही सगे दो भाइयों को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देते ही अपराधी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए। कुछ ही क्षण में डबल मर्डर की घटना की सनसनीखेज खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पाकर एसपी सीतापुर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर जांच पड़ताल शुरू की। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। मौके पर मौजूद पुलिस की काफी प्रयासों के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के द्वारा साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया जा रहा।आपको बताते चलें कि मृतक के भाई रामू ने बताया कि मृतक भाइयों के नाम मुनेंद्र पुत्र रामसनेही उम्र 30 वर्ष और मनीष पुत्र रामसनेही उम्र 45 वर्ष बताया जा रहा है। और उसके ही बड़े भाई सुनील उर्फ छोटे पुत्र रामसनेही और उसके बड़े बेटे ने मिलकर ही उनके भाइयों की हत्या की है। घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यूकेलिप्टस के पेड़ों को लेकर भाइयों में आपस में काफी दिनों से विवाद चला रहा था। शुक्रवार को जब सुनील उर्फ छोटे ने खेत की मेड़ों पर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ों को काटने लगा। छोटे भाइयों के द्वारा पेड़ों के कटान का विरोध करने पर बड़ा भाई क्रोधित हो गया। क्रोधित भाई ने अपने ही सगे दो भाइयों को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया । घटना को अंजाम पिता-पुत्र ने मिलकर दिया घटना को अंजाम देकर पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामकोट पुलिस और महोली कोतवाली पुलिस के बीच थाना क्षेत्र की सीमा को लेकर काफी देर तक मंथन चलता रहा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। रिपोर्ट पुनीत शुक्ला