Hardoi……भरावन। अतरौली थाना क्षेत्र में सोमवार रात राजकीय कृषि बीज भंडार के कमरे की कुंडी काटकर चोर गेहूं बीज की 50 बोरी चोरी कर ले गए। सुबह एडीओ कृषि ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।मुड़ियाखेड़ा गांव में राजकीय कृषि बीज भंडार है। इन दिनों किसानों को बांटने के लिए यहां गेहूं के बीज की बोरियां लगी हैं। सोमवार रात चोरों ने राजकीय बीज भंडार के कमरे की कुंडी काटी और अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों ने कमरे में लगी गेहूं की 50 बोरियां पार कर दीं।मंगलवार सुबह पहुंचे एडीओ कृषि गुरु प्रसाद भार्गव को कक्ष की कुंडी कटी मिली। अंदर देखने पर बोरियां गायब थीं। उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की। एडीओ कृषि ने थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है रिपोर्ट पुनीत शुक्ला