
सहसवान : डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र अर्पित मालपाणी का जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता क्विज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। अनुष्का बी कॉम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की । बताते चलें कि होनहार छात्र अर्पित मालपाणी डी.पी महाविद्यालय सहसवान का बी कॉम प्रथम सेमेस्टर का छात्र है वह श्री आलोक मालपाणी का पुत्र है। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी के निर्देशन में दोनों छात्र व छात्रा राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं पहुंचे ,वहां यातायात विभाग की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होकर व स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया। डॉ मुकेश कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए आगे बढ़ते रहने को कहा। ज्ञानेंद्र कश्यप,अक्षेषन शंखधर, दिव्यांश सक्सेना,डॉ नीलोफर, भूपेन्द्र माहेश्वरी, सत्यपाल राव, नितिन माहेश्वरी,गुलनार जमील, विनोद यादव,प्रभात सक्सेना,रितु सिंह सहित समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। डॉ स्मिता जैन व डॉ वंदना मिश्रा ने शुभकामनाएं दीं ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

