कल दिनांक 16.11:2022 को एचसीएल फाउंडेशन एवं सेवा मोब की संयुक्त टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बिलहरी शाहाबाद मैं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें 65 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ जिसमें लगभग 51 विद्यार्थियों की खून की जांच भी हुई आवश्यक औषधियां उपलब्ध कराई गई एवं पोषण का हेतु फल वितरित किए गए यहां स्वास्थ्य शिविर विशेष रुप से एनीमिया से बचने के लिए किया गया एनीमिया रोग के कारण, लक्षण व उपचार से संबंधित सुझाव भी दिए गए चिकित्सक– डॉ प्रदीप चौधरी जी स्टाफ नर्स -शालू रानी जी लैब टेक्नीशियन -अभिषेक यादव MPW — विजय सिंह यादव आदि मौजूद रहे