
बिसौली : फेसबुक पर अभद्र भाषा व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले ग्रामीण युवक पर कार्रवाई की मांग को लेकर ब्राह्मण महासभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोतवाल बिजेन्द्र सिंह ने युवक पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। लोनिवि गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल पाठक ने कहा कि ब्राह्मण समाज स्वाभिमान से खिलवाड़ कतई नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण क्षमाशील है लेकिन पूरे समाज को अपमानित करने वालों को मुंहतोड़ जबाव भी देना भलीभांति जानता है। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक के दौरान आए कोतवाल से प्रदेश अध्यक्ष श्री पाठक ने बात की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कोतवाल बिजेन्द्र सिंह ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कोतवाल के अनुसार युवक ने लिखित रूप से अपने कृत्य के लिए माफी मांग ली है। बैठक में शिवकुमार पाराशरी, अखिलेश शर्मा, विनय शर्मा, विपनेश मिश्रा, सविता शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, अभीक्ष पाठक एड0, दीपक पाठक, हिमांशु उपाध्याय, आकाश मिश्रा, प्रभाकर शर्मा, प्रदीप शर्मा प्रधान, शिवम शर्मा, नरेन्द्र पाठक आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

