
औरैया- अटसू क्षेत्र में श्री ठाकुर जी महाराज विराजमान मंदिर ग्राम चंदन की मड़ैया मौजा जानिसनगर तहसील अजीतमल की बहु कीमती गाटा संख्या 223 तथा 286 जो कि राजस्व अभिलेखों में मंदिरों के नाम पिछले कई वर्षों से दर्ज है। जोकि पहले बेरी कपरिया निवासी महंत की देखरेख में मंदिर का कार्यकाल चलता रहा ।लेकिन उनके देहांत होने के बाद अब मंदिर पर उपस्थित महंत रामदास जी महाराज रही।जोकि कुछ भू माफियाओं एवं दबंग किस्म के लोगों के द्वारा माहंत को गाली गलौज और जान से मारने की धमकी आए दिन मिलती रहती है।


जिसकी शिकायत अजीतमल तहसील में एसडीएम अखिलेश कुमार को देकर अपनी मंदिर की बहु कीमती जगह पर अवैध निर्माण को रोकने के लिए और जान माल की बचाव के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। इसी मौके पर रामदास महंत ,अरविंद राजपूत, डॉक्टर फूल सिंह राजपूत मनीष राजपूत , योगेश चंद्र, ओम जी राजपूत, राम कुमार, पवन कुमार ,स्वदेश, आसाराम कक्कू, राम राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर रजनीश कुमार