
बिसौली : ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवरपाल सिंह की अध्यक्षता में कौशल कुमार शिक्षा मित्र जनपद बिजनौर ने मंहगाई से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उनकी आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि एवं मौन धारण किया गया। अवनीत सक्सेना ने कहा कि सभी साथी संगठित रहें। हमारी एकता ही हमे जल्द ही मंजिल तक पहुंचाने का रास्ता है। प्रदेश सरकार शिक्षा मित्रों की दशा पर अनदेखी कर रही है, इसके लिए माननीय विधायक जी एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की मदद से प्रदेश सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उमेश दीक्षित ने कहा कि एकता ही हमारी सफलता की कुंजी है। सभी साथी नियमित व समय पर विद्यालय में पहुंच कर पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करें। तेजेंद्र यादव ने बताया कि कोई भी साथी ऐसी किसी भी घटना को अंजाम न दें जिससे उसकी भरपाई न हो सकें। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षा मित्रों ने भविष्य में ऐसी घटना न हो ऐसी शपथ ली।
बैठक में अवनीत सक्सेना, तेजेंद्र यादव, उमेश दीक्षित, ओमेंद्र यादव, संजीव, पुष्पा, नरेंद्र, सुधा, शोभा, पूनम, नरेंद्र पाल, दिनेश, प्रदीप, राजीव, शिवकुमार, आदि शिक्षा मित्र उपस्थित हुए।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

