
बदायूं : आपको बता दें कि आज गुरुवार को समरेर चौकी प्रभारी धर्मेद्र कुमार के साथ युवा मंच संगठन की ब्लाक समरेर की टीम के प्रभारी प्रिंस यादव,अमन कुमार के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान का प्रारंभ दर्जनों पौधो का रोपण कर किया गया। इस मौके पर युवा मंच संगठन की टीम को चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि जनहित और समाजिकहित के कार्यों में युवाओं की बढ़ती भूमिका देश को सही दिशा में ले जायेगी । सही दिशा के कार्य करने के लिय मनोबल बढ़ाते हुए चौकी प्रभारी ने सामाजिक संगठनों समिति एवं संस्थाओं की तरह पौधारोपण जैसे अच्छे कार्य करने के लिये बधाई दी ।

इस मौके पर युवा मंच संगठन के अर्जुन कुमार और प्रदीप यादव ने कहा समरेर ब्लाक बहुत ही पिछड़ा हुआ है संगठन समाजिक कार्यों और जनहित के कार्यों से स्थानीय जन समस्याओं को उठाएगी । युवा मंच संगठन के समरेर मीडिया प्रभारी राहुल कुमार,सचिन ने कहा वृक्षारोपण अभियान अब समरेर में समय समय पर किया जाता रहेगा । इस मौके पर संगठन के ग्राम प्रभारी समरेर के साथ दर्जनों युवा उपस्थित रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

