
थाना एरवाकटरा पुलिस नें टप्पेबाजी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की–
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी एरवाकटरा के नेतृत्व में आज दिनांक 03.08.2022 मु0अ0सं0 197/22 धारा 420/506 भा0द0वि0 में वांछित टप्पेबाजों को रात्रिगश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर अभियुक्तगण 1.शिवम यादव पुत्र अखिलेश यादव निवासी देईपुर थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया 02. राहुल उर्फ नीटू यादव पुत्र रमेशचन्द्र यादव निवासी ग्राम कत्तरा थाना किशनी जनपद मैनपुरी को जयसिंहपुर पेट्रोल पम्प से करीब 50 कदम आगे किशनी रोड पर किशनी की तरफ से पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को उपरोक्त मुकदमें के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अन्य वांछित अभियुक्त की गरिफ्तारी हेतु यथासंभव स्थानों पर दविश दी जा रही है।
पूछताछ का विवरण– गिरफ्तार अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि हमारा एक अन्य साथी सुदीप पुत्र गीतम सिंह निवासी देईपुर थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया है जिसके साथ हम दोनो मिलकर नकली सोने चाँदी जेबर को असली बताकर तथा अपनी मजबूरी का हबाला देते हुए लोगो को धोखे में डालकर बेचते है तथा उस पैसे को आपस मे बराबर बराबर बांट कर अपने शौक पूरे करते थें।
गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-
शिवम यादव पुत्र अखिलेश यादव निवासी देईपुर थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया
राहुल उर्फ नीटू यादव पुत्र रमेशचन्द्र यादव निवासी ग्राम कत्तरा थाना किशनी जनपद मैनपुरी
वांछित अभियुक्त-
सुदीप पुत्र गीतम सिंह निवासी देईपुर थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया
आपराधिक इतिहास–
अभियुक्त शिवम यादव पुत्र अखिलेश यादव निवासी देईपुर थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया ।
मु0अ0सं0 197/22 धारा 420/506/411 भादवि थाना ऐऱवाकटरा जिला औऱैया
मु0अ0सं0 133/22 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना ऐऱवाकटरा जिला औऱैया
अभियुक्त राहुल उर्फ नीटू यादव पुत्र रमेश चन्द्र निवासी कत्तरा थाना किशनी जनपद मैनपुरी ।
मु0अ0सं0 197/22 धारा 420/506/411 भादवि थाना ऐऱवाकटरा जिला औऱैया
मु0अ0सं0 408/21 धारा 414 भादवि व 41 द0प्र0सं0 थाना किशनी जिला मैनपुरी
मु0अ0सं0 413/21 धारा 147/323/427/452 भादवि थाना किशनी जिला मैनपुरी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
उ0नि0 प्रवेन्द्र कुमार
का0 1359 सचिन भाटी
का0 976 संजय कुमार
का0 1002 विनोद
प्रेस नोट थाना सहायल
संक्षिप्त विवरण– पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल सिंह के निर्देशन में चरस तस्करी व अवैध बिक्री के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह के निकट पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष सहायल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 04.08.2022 को समय करीब 3.10 बजे सुबह अरियारी बाजार रघुनाथ इण्टर कालेज के सामने एक अभियुक्त को मय अबैध चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना सहायल में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
मुकेश बाबू पुत्र श्री रघुनाथ उम्र करीब 30 वर्ष निवासी कुंवरपुर थाना इन्दरगढ़ जिला कन्नौज
बरामद करने वाली टीम सदस्यों के नाम
श्री पंकज मिश्रा थानाध्यक्ष थाना सहायल, औरया
उ0नि0 श्री हरिकेश कुमार थाना सहायल, औरया
हे0का0 167 विपन बिहारी मिश्रा थाना सहायल अरिया
का0 40 अरविन्द कुमार थाना सहायल, अरिया
जनसुनवाई पुलिस मुख्यालय ककोर-आज दिनांक 04.08.2022 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा पुलिस मुख्यालय ककोर में आये हुए पीडित फरियादियों की समस्यों को जनसुनवाई के दौरान विस्तारपूर्वक सुना गया तथा पीडितों को न्याना को भरोसा दिलाते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से न्यायोचित निस्तारण करने हेतु सर्व-सम्बन्धित अधि0/कर्म0गणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
थाना कोतवाली औरैया
संक्षिप्त विवरण– पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल सिंह के निर्देशन में गांजा/चरस तस्करी व अवैध बिक्री के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह के निकट पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी कोतवाली औरैया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 04.08.2022 को अभियुक्त हैप्पी दुबे पुत्र हरीश चंद्र दुबे निवासी मदार दरवाजा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को मय अवैध 1100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया में मुकदमा अपराध संख्या 618/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
हैप्पी दुबे पुत्र हरीश चंद्र दुबे निवासी मदार दरवाजा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
बरामद करने वाली टीम सदस्यों के नाम-
उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार
कांस्टेबल 1214 शशिकांत
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना कोतवाली औरैया– उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार मय हमराह थाना कतोवाली औरैया जनपद औरैया पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान वांछित अभियुक्त अभियुक्त विमल तिवारी उर्फ लल्ला पुत्र राकेश तिवारी निवासी मोहल्ला दयालपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 570/22 धारा 147/148/149/307/324 352आईपीसी में वाछिंत था ।
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना अयाना-पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष अयाना के नेतृत्व में दिनांक 28.4.22 वादी राजेश कुमार पुत्र श्री प्यारेलाल निवासी ग्राम चौकी थाना अयाना पर ट्रैक्टर व ट्रॉली चोरी होने के संबंध में बनाम अज्ञात मुकदमा अपराध संख्या 41 / 22 धारा 379 /411आईपीसी में पंजीकृत कराया था जिसमें दिनांक 24.6.22 को अभियुक्त अजीत कुमार उर्फ़ महात्मा पुत्र सुरजन सिंह निवासी ग्राम चौकी थाना आयाना प्रकाश में आया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानो पर दविश दी जा रही थी जिस क्रम में आज दिनांक 04.08 .2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम वर्दोली अड्डा भोले बाबा मंदिर के पास थाना क्षेत्र आयना से समय करीब 11:15 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से ट्रैक्टर का पार्ट्स (लिफ्ट गार्ड) बरामद किया गया अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया– जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 CRPC के तहत 06 व्यक्तियों का चालान किया गया
