
बदायूँ : अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीन सिंह चौहान के स्थानांतरण पर पुलिस लाईन सभागार में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान वक्तताओं ने निवर्तमान एएसपी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके व्यक्तित्व की सराहना की। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा कि श्री चौहान ने त्योहार से लेकर निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने में भी जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय के साथ दायित्वों को निभाया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अन्य अधिकारियों द्वारा श्री चौहान को उपहार व स्मृति चिन्ह भेंट किए गएऔर उन के सराहनीय व्यक्तित्व व कर्मठता की प्रशंसा की गयी। एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)


