
बदायूँ : 28 जुलाई। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज के साथ अंबियापुर अंतर्गत ग्राम डल्लू नगला पहुंच कर ग्रामीणों से पानी की गुणवत्ता लीकेज, आदि के संबंध में ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें समझाया कि प्राप्त हो रहे पानी की गुणवत्ता काफी अच्छी है, इसे बर्बाद न करें, खाने पीने में इसका प्रयोग करें, नल को खुला ना छोड़ें, फालतू कामों में इसका प्रयोग न करें। अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि योजना की स्वीकृत लागत 187.60 लाख है एवं कार्य प्रारम्भ 24 नवम्बर 2021 को किया गया था। प्रस्तावित 6.20 कि०मी० के सापेक्ष 6.00 कि०मी० पाइप लाइन डाल दी गयी है एवं 535 गृह संयोजन के सापेक्ष 520 गृह संयोजन फर्म द्वारा कराये गये हैं।

योजना से डी०जी० सैट के माध्यम से ट्रायल बेसिस पर जलापूर्ति की जा रही है। डीएम ने फर्म के परियोजना प्रबन्धक को निर्देश दिये कि शेष कार्यो को तत्काल पूर्ण कराते हुये योजना से निरन्तर जलापूर्ति कराना सुनिश्चित करें । ग्रामीणों ने अवगत कराया कि ग्राम सचिव ने गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया है, इसलिए स्थिति बदतर बनी हुई है। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित ग्राम सचिव के प्रति कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि पाइप लाइन बिछाने में जो रोड एवं खड़ंजा तोड़े गए हैं, उसको जल निगम विभाग ही सही कराएगा। ग्राम प्रधान इसे ठीक कराने के लिए विभाग को अवगत कराएं।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)


